वाशिंगटन : अफगानिस्तान से अमेरिका द्वारा वर्ष 2014 तक अपने सैनिकों की वापसी की तैयारियों के बीच ओबामा प्रशासन ने कहा है कि पाकिस्तान की अपनी सुरक्षा और स्थिरता उसके युद्धग्रस्त पड़ोसी देश में सफल नतीजों से जुड़ी है. विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन पेसाकी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की अपनी सुरक्षा और स्थिरता अफगानिस्तान में सफल परिणाम से जुड़ी है.’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंधों के निर्माण के कदमों को जारी रखना ‘‘बेहद महत्वपूर्ण है.’’पेसाकी ने कल कहा, ‘‘एक सुरक्षित तथा स्थिर अफगानिस्तान को बढ़ावा देने में पाकिस्तान एक महत्वपूर्ण सहयोगी है जो क्षेत्र की सुरक्षा के लिए भी अहम है.’’