वाशिंगटन : एक नये अध्ययन में पाया गया है कि अमेरिका में विवाह की दर 31.01 पर पहुंच गयी है, जो कि पूरी सदी की अब तक की न्यूनतम दर है.
बाउलिंग ग्रीन स्टेट यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय परिवार और विवाह शोध केंद्र के एक नये फैमिली प्रोफाइल के अनुसार, अमेरिका में विवाह करने वाली महिलाओं की संख्या कम हुई है और अब महिलाएं विवाह के लिए लंबा इंतजार कर रही हैं.
इसके अनुसार, विवाह की वर्तमान दर 31.1 है, जो कि एक पूरी सदी का न्यूनतम स्तर है.अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, इसका अर्थ एक हजार महिलाओं पर लगभग 31 शादियां है. वर्ष 1920 में यह विवाह दर 92.3 थी.
उन्होंने कहा कि 1970 के बाद से विवाह की दर लगभग 60 प्रतिशत तक गिरी है. एनसीएफएमआर की सहनिदेशक डॉक्टर सुजैन ब्राउन ने कहा, शादी अब अनिवार्य नहीं रही है. यह उपलब्ध विकल्पों में से एक विकल्प मात्र है. कई जोड़े एक साथ रहने का विकल्प चुन रहे और कई तो अकेले रहने को ही प्राथमिकता देते हैं. शोधकर्ताओं ने कहा कि एक महिला के पहला विवाह करने की औसत उम्र भी पूरी सदी में अब अधिकतम है. यह उम्र लगभग 27 साल है.
केंद्र की सहनिदेशक डॉक्टर वैंडी मैनिंग ने कहा, पहले विवाह पर महिलाओं और पुरुषों की उम्र ऐतिहासिक रुप से उच्चतम बिंदु पर है और यह लगातार बढ़ रही है. इसके अलावा तलाक लेने वाली या अलग रहने वाली महिलाओं की संख्या में भी नाटकीय ढंग से इजाफा हुआ है. 1920 में एक प्रतिशत से भी कम महिलाओं का अलगाव होता था. आज यह दर 15 प्रतिशत है.