बोस्टनःसमसामयिक मुद्दों की प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रिका रोलिंग स्टोन के आगामी कवरपेज पर बोस्टन धमाके के आरोपी जोखार जारनायेव की तस्वीर छापे जाने को लेकर बवाल उठ खड़ा हुआ है और जनता का एक बड़ा तबका इसकी मुखालफत में सामने आया है. बोस्टन के मेयर थामस मेनियो ने इसे एक अपमान बताते हुए कहा कि रोलिंग स्टोन का यह कवर हमारा अपमान है. इस पर धमाके में बच निकले लोगों या पहले बचावकर्मियों की तस्वीर छापी जा सकती थी. हम एक ऐसे व्यक्ति को क्यो बढ़ा चढ़ा कर पेश कर रहे हैं जिसने हमारे शहर मे अफरातफरी फैला दी.
मैं प्रकाशकों से संपर्क कर उन्हें अपनी भावनाओं से अवगत कराऊंगा. जोखार और उसके भाई तैमरलान ने 15 अप्रैल को बोस्टन मैराथन के दौरान कुकर बम का इस्तेमाल कर हमले को अंजाम दिया था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और 260 लोग घायल हुए थे. यह अमेरिकी सरजमीं पर 11 सितंबर 2001 के बाद से हुआ सबसे बड़ा हमला था. दोनों हमलावर चेचेन मूल के थे.