22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रिका में आतंकी की तस्वीर को लेकर हंगामा

बोस्टनःसमसामयिक मुद्दों की प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रिका रोलिंग स्टोन के आगामी कवरपेज पर बोस्टन धमाके के आरोपी जोखार जारनायेव की तस्वीर छापे जाने को लेकर बवाल उठ खड़ा हुआ है और जनता का एक बड़ा तबका इसकी मुखालफत में सामने आया है. बोस्टन के मेयर थामस मेनियो ने इसे एक अपमान बताते हुए कहा कि रोलिंग […]

बोस्टनःसमसामयिक मुद्दों की प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रिका रोलिंग स्टोन के आगामी कवरपेज पर बोस्टन धमाके के आरोपी जोखार जारनायेव की तस्वीर छापे जाने को लेकर बवाल उठ खड़ा हुआ है और जनता का एक बड़ा तबका इसकी मुखालफत में सामने आया है. बोस्टन के मेयर थामस मेनियो ने इसे एक अपमान बताते हुए कहा कि रोलिंग स्टोन का यह कवर हमारा अपमान है. इस पर धमाके में बच निकले लोगों या पहले बचावकर्मियों की तस्वीर छापी जा सकती थी. हम एक ऐसे व्यक्ति को क्यो बढ़ा चढ़ा कर पेश कर रहे हैं जिसने हमारे शहर मे अफरातफरी फैला दी.

मैं प्रकाशकों से संपर्क कर उन्हें अपनी भावनाओं से अवगत कराऊंगा. जोखार और उसके भाई तैमरलान ने 15 अप्रैल को बोस्टन मैराथन के दौरान कुकर बम का इस्तेमाल कर हमले को अंजाम दिया था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और 260 लोग घायल हुए थे. यह अमेरिकी सरजमीं पर 11 सितंबर 2001 के बाद से हुआ सबसे बड़ा हमला था. दोनों हमलावर चेचेन मूल के थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें