मॉन्ट्रियाल : कनाडा के लैक-मैग्नेटिक शहर में दो और शव मिलने के बाद यहां हुई रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है.कनाडा के क्यूबेक शहर में एक तेल टैंकर ट्रेन के पटरी से उतर जाने के बाद उसमें विस्फोट हो गया था. इस हादसे में मृत माने जा रहे 50 […]
मॉन्ट्रियाल : कनाडा के लैक-मैग्नेटिक शहर में दो और शव मिलने के बाद यहां हुई रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है.कनाडा के क्यूबेक शहर में एक तेल टैंकर ट्रेन के पटरी से उतर जाने के बाद उसमें विस्फोट हो गया था. इस हादसे में मृत माने जा रहे 50 लोगों में से अब तक 35 के शव बरामद हो चुके हैं.पुलिस ने बताया कि कल दोपहर को दुर्घटना क्षेत्र में दो क्षतिग्रस्त और अस्थिर इमारतों को गिराया गया ताकि शवों की खोज में जांचकर्ताओं को आसानी हो.
प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता माइकल फॉरगेट ने बताया, ‘‘आग के कारण तापमान बहुत अधिक था जिसके कारण बचाव अभियान की गति धीमी रही. रविवार को दुर्घटना स्थल पर बचाव के लिए गए दमकल विभाग के तीन कर्मी घायल हो गए, लेकिन उन्होंने अपना काम पूरी मुस्तैदी से किया.’’ इस ट्रेन में 72 टैंकर कारें थीं जिनमें कच्चा तेल भरा था. 6 जुलाई की सुबह लैक-मैग्नेटिक में यह ट्रेन पटरी से उतर गई थी. लैक-मैग्नेटिक कनाडा अमेरिका की सीमा पर स्थित शहर है. आग की लपटों से शहर की सड़कें जल गई हैं.रेलवे के चेयरमैन ने इस सप्ताह बताया कि इंजीनियर ट्रेन के ब्रेक पर काबू पाने में विफल रहा जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.