वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश की खुफिया जानकारी लीक करने वाले एड्वर्ड स्नोडेन के बारे में रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है.
व्हाइट हाउस ने मास्को ने चेतावनी दी थी कि वह स्नोडेन को शरण देकर उसे प्रचार के लिए मंच मुहैया न कराये.
ओबामा ने कल पुतिन को फोन करके उनसे बात की. इससे पहले स्नोडेन ने कहा था कि वह जब तक दक्षिण अमेरिका में स्थायी शरण के लिए नहीं चले जाते, वह तब तक के लिए रुस में अस्थायी शरण का दावा करना चाहते हैं.
हालांकि इस बात की तत्काल विस्तृत जानकारी नहीं मिली है कि ओबामा और पुतिन ने फोन पर क्या बात की लेकिन व्हाइट हाउस ने पहले कहा था कि दोनों स्नोडेन और अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे.
शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों ने रुस को चेतावनी दी है कि स्नोडेन को अस्थायी शरण देने से मॉस्को के ये बयान कमजोर पड़ जायेंगे कि वह वाशिंगटन के साथ संबंधों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता.