बीजिंग : चीन ने आज कहा कि वह सीमा विवाद सुलझाने के लिए भारत के साथ नये प्रयास करने को तैयार है. इस बीच, दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे का समाधान निकालने के लिए 16वें दौर की सीमा वार्ता की.
चीन के नवनियुक्त विशेष प्रतिनिधि यांग जिएची ने यहां कहा, मैं हमारे पूर्वाधिकारियों के कार्यों को आगे बढाने के लिए आपके साथ काम करने और चीन भारत सीमा के सवाल का हल निकालने के लिए नये प्रयास करने तथा नये दौर में चीन . भारत रणनीतिक सहयोग साझेदारी में ज्यादा प्रगति के लिए तैयार हूं.
चीन के विशेष प्रतिनिधि दाई बिंगुओ की जगह पद संभालने वाले पूर्व विदेश मंत्री यांग ने अपने भारतीय समकक्ष राष्ट्रीय सलाहकार शिवशंकर मेनन का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों विशेष प्रतिनिधियों पर बड़ी जिम्मेदारी है. चीन में मार्च में नये नेतृत्व के आने के बाद सीमा वार्ता की यह पहली बैठक है.
भारत का कहना है कि इस विवाद चार हजार किलोमीटर में फैला है लेकिन चीन का दावा है कि यह अरुणाचल प्रदेश के दो हजार किलोमीटर तक सीमित है जिसे चीन दक्षिण तिब्बत बताता है.
यांग ने कहा, सबसे पहले मैं चीन भारत सीमा विवाद पर विशेष प्रतिनिधियों की 16वीं दौर की बैठक के लिए चीन में आपका गर्मजोशी से स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा, आप और मैं एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. हम एक दूसरे से अच्छी तरह परिचित हैं और हमारे बीच काम को लेकर अच्छा रिश्ता तथा निजी मित्रता है.