28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में बम विस्फोट, 12 की मौत

कराची: तालिबान द्वारा आज सुबह आतंकवाद संबंधी मामलों की सुनवायी करने वाले पाकिस्तान के एक वरिष्ठ न्यायाधीश को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में न्यायाधीश गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि नौ सुरक्षाकर्मी मारे गए. सिंध उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश मकबूल बकर अदालत जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ. माना जा […]

कराची: तालिबान द्वारा आज सुबह आतंकवाद संबंधी मामलों की सुनवायी करने वाले पाकिस्तान के एक वरिष्ठ न्यायाधीश को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में न्यायाधीश गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि नौ सुरक्षाकर्मी मारे गए.

सिंध उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश मकबूल बकर अदालत जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ. माना जा रहा है कि यह आईईडी एक मोटरसाइकिल के अंदर रखा हुआ था, जो बकर के काफिले के गुजरने के दौरान फट गया.

पुलिस प्रवक्ता इमरान शौकत ने बताया कि मरने वालों में न्यायाधीश का वाहन चालक, छह पुलिसकर्मी और पाकिस्तानी रेंजर्स के कर्मी शामिल हैं. ये सभी न्यायाधीश के सुरक्षा काफिले का हिस्सा थे.

उन्होंने कहा, ‘‘करीब सात किलोग्राम वजन वाले आईईडी उपकरण में हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम एक दर्जन लोग घायल हुए हैं.’’ ऐसा माना जा रहा है कि न्यायाधीश बकर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-झांगवी की हिट-लिस्ट में थे. बताया जा रहा है कि एक निजी अस्पताल में भर्ती बकर खतरे से बाहर हैं.

इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने फोन पर मीडिया से बताया, ‘‘सिंध उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पर हमले की जिम्मेदारी हम स्वीकार करते हैं क्योंकि उन्होंने मुसलमानों के खिलाफ, विशेष तौर पर मुजाहिदीन के खिलाफ फैसले दिए हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें