वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दो भारतीय अमेरिकियों समेत शीर्ष व्यासायिक अधिकारियों के साथ व्यापक आव्रजन सुधारों पर चर्चा की.
व्हाइट हाउस के रुजवेल्ट कक्ष में कल अमेरिका के नौ शीर्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारियों :सीईओ: के इस छोटे से दल को संबोधित करते हुये ओबामा ने कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था में गति लाने में यह आव्रजन सुधार मदद करेगा.
दोनों भारतीय अमेरिकी सीईओ में एथन एलेन इंटिरियर्स इंक के चेयरमैन, अध्यक्ष और सीईओ फारुक कठवारी तथा फस्र्ट राकफोर्ड ग्रुप के संस्थापक सुनील पुरी शामिल थे.
इन ‘असाधारण व्यावसायिक नेताओं’ का स्वागत करते हुये ओबामा ने कहा कि सभी व्यवसायिक नेताओं ने माना है कि आव्रजन ने किस हद तक विकास, विस्तार में योगदान दिया और नौकरियां सृजित की लेकिन उन्होंने यह भी माना कि हमारी वर्तमान आव्रजन नीति में कमियां आ गई है.