23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडली आगे और पूछताछ का कर रहा है विरोध

-अमेरिका ने भारत से कहा-नयी दिल्ली : मुंबई हमले की साजिश में शामिल आतंकी डेविड हेडली भारतीय जांचकर्ताओं द्वारा आगे और पूछताछ किये जाने का विरोध कर रहा है. हेडली इस समय अमेरिकी हिरासत में है. अमेरिका ने आज भारत-अमेरिका सामरिक वार्ता के दौरान यह जानकारी भारत को दी है. भारत अमेरिका से लगातार कहता […]

-अमेरिका ने भारत से कहा-
नयी दिल्ली : मुंबई हमले की साजिश में शामिल आतंकी डेविड हेडली भारतीय जांचकर्ताओं द्वारा आगे और पूछताछ किये जाने का विरोध कर रहा है. हेडली इस समय अमेरिकी हिरासत में है. अमेरिका ने आज भारत-अमेरिका सामरिक वार्ता के दौरान यह जानकारी भारत को दी है. भारत अमेरिका से लगातार कहता आया है कि हेडली से और सूचना हासिल करने के लिए भारत को उससे दूसरी बार पूछताछ की इजाजत दी जाए.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी वार्ताकारों ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ हेडली के ‘प्ली बार्गेन (समझौता)’ का जिक्र किया तथा भारतीय जांचकर्ताओं को हेडली से आगे और पूछताछ की अनुमति देने में अपनी कठिनाई का संकेत दिया. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तय्यबा के आतंकवादी हेडली ने मुंबई में 2008 के आतंकी हमले से पहले शहर की ‘रेकी’ की थी.

भारत को हालांकि हेडली के साथी तहव्वुर हुसैन राणा से पूछताछ की अनुमति मिल सकती है. भारतीय जांचकर्ताओं का मानना है कि यदि उन्हें राणा से पूछताछ की इजाजत मिल गयी तो कई गुप्त जानकारियां सामने आएंगी क्योंकि राणा हेडली का नजदीकी सहयोगी था. जांचकर्ताओं का मानना है कि हेडली और राणा के पास काफी सूचनाएं हैं और उनसे पूछताछ से मुंबई हमले की साजिश को लेकर और कई जानकारियां सामने आएंगी. भारतीय जांचकर्ताओं ने हेडली से 2010 में पूछताछ की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें