जोहांसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की तबीयत बहुत बिगड गयी है. पिछले कुछ दिनों से मंडेला की तबीयत खराब चल रही है.
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की हालत गंभीर हो गई है. मंडेला को फेफडे में संक्रमण की शिकायत है. उनकी सेवा में लगी नर्स ने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि वे उनकी रक्षा करें. कल शाम राष्ट्रपति जैकब जुमा और अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस उपाध्यक्ष सिरिल रामाफोसा ने अस्पताल पहुंचकर मंडेला के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.आठ जून को अस्पताल में भर्ती कराये गये 94 वर्षीय मंडेला की हालत पिछले 24 घंटों में काफी बिगड़ गयी है. महाराज ने कहा, डॉक्टरों की टीम ने उन्हें (जुमा और रामाफोसा को) जानकारी दी कि मंडेला की स्थिति पिछले 24 घंटों में काफी गंभीर हो गयी है. बयान में जुमा के हवाले से कहा गया, डॉक्टर उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. जुमा और रामाफोसा ने मंडेला की पत्नी ग्रासा मैकेल से अस्पताल में मुलाकात की और पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में बातचीत की.राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से आये ताजा बयान इसके स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि मंडेला के स्वास्थ्य को लेकर सबकुछ ठीक नहीं है. तीन सप्ताह में मंडेला 95 साल के हो जायेंगे.बयान में कहा गया है, राष्ट्रपति और श्री रामाफोसा को चिकित्सकों ने भरोसा दिलाया है कि बीते 8 जून को मंडेला को अस्पताल ले जाते समय जब एंबुलेंस का इंजन खराब हुआ था तो उस वक्त पूर्व राष्ट्रपति का पूरा खयाल रखा गया था और उनकी सेहत से कोई समझौता नहीं हुआ था. जुमा ने कहा, चिकित्सकों ने मीडिया में आई उन खबरों को भी खारिज किया है कि मादीबा (मंडेला) को दिल का दौरा पड़ा है. इस खबर में किसी तरह की सच्चाई नहीं है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और दुनिया के लोगों से अपील की है कि वे मंडेला के लिए प्रार्थना करें.दक्षिण अफ्रीका के पहले काले राष्ट्रपति बनने वाले मंडेला आम जनता में बहुत लोकप्रिय हैं.
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मंडेला रंगभेद के खिलाफ सफल अभियान के नायक रहे हैं. दक्षिणी अफ्रीकी लोग उन्हें प्यार से ‘मदीबा’ कहते हैं.
बयान में कहा गया है कि जूमा ने रविवार को प्रीटोरिया के अस्पताल में जाकर मंडेला से मुलाकात की और उन्हें बताया गया कि बीते 24 घंटों में पूर्व राष्ट्रपति की तबीयत बिगड़ी है.