पाकिस्तान ने एक दिन में सबसे अधिक पौधों का रोपण करके भारत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. शनिवार को सिंध प्रांत में सात लाख पौधे लगाए गए.
कराची के तटीय क्षेत्र खोरचान एशिया डेवलेपमेंट बैंक, कोस्टल कम्यूनिटी डेवलेपमेंट और फोरेस्ट डिपार्टमेंट के संयुक्त प्रयास से इस पौधारोपण अभियान को अंजाम दिया गया. इसमें तीन सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया. इससे पहले अगस्त, 2009 में भारत ने सबसे ज्यादा पौधों का रोपण करके विश्व रिकॉर्ड कायम किया था. भारत ने 6.11 लाख पौधों का रोपण किया था. जबकि इससे पहले जुलाई, 2009 में पाकिस्तान ने 5.41 लाख पौधे लगाए थे.