बीजिंग: चीन ने तेल आपूर्ति के लिये रुस के साथ दीर्घकालिक समझौता किया है. यह समझौता 25 साल के लिये है और इसके 270 अरब डालर का होने का अनुमान है. समाचार पत्र चाइना डेली की रिपोर्ट के अनुसार समझौते के तहत चीन को 36.5 करोड़ टन तेल की आपूर्ति की जायेगी. आपूर्ति अगले महीने से शुरु होगी.
चीन की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादक चाइना नेशनल पेट्रोलियम कारपोरेशन (सीएनपीसी) तथा रुस की तेल कंपनी रोसनेफ्ट ने समझौते पर कल हस्ताक्षर किये .सार्वजनिक क्षेत्र की रोसनेफ्ट के मुख्य कार्यपालक इगोर सेचिन ने कहा कि आपूर्ति इस साल से शुरु होने की संभावना है.
रिपोर्ट के अनुसार चीन को तेल की आपूर्ति पूर्वी साइबेरिया प्रशांत क्षेत्र तेल पाइपलाइन के जरिये यह आपूर्ति की जा सकती है. यहां से सीधे चीन के हेलांगजियांग प्रांत के मोहे क्षेत्र में तेल पहुंचाया जा सकता है. चीन की पेट्रोलियम कंपनी सीएनपीसी के अधिकारियों के अनुसार सौदे पर काफी समय से बातचीत चल रही थी. चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग की मास्को यात्र के बाद मार्च में समझौते पर हस्ताक्षर किये गये.