23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुशर्रफ के खिलाफ मुकदमा चलाएगी पाक सरकार

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ के खिलाफ संविधान को निरस्त करने और नवंबर 2007 में आपातकाल लगाने के लिये राजद्रोह के आरोप में सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा चलाने का फैसला किया है. ‘द न्यूज’ समाचार पत्र ने एक अनाम संघीय मंत्री के हवाले से कहा कि सरकार मुशर्रफ को राजद्रोह […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ के खिलाफ संविधान को निरस्त करने और नवंबर 2007 में आपातकाल लगाने के लिये राजद्रोह के आरोप में सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा चलाने का फैसला किया है.

‘द न्यूज’ समाचार पत्र ने एक अनाम संघीय मंत्री के हवाले से कहा कि सरकार मुशर्रफ को राजद्रोह के आरोप में सुनवाई से बचाने के बजाय संविधान और कानून व्यवस्था की सर्वोच्चता को बनाये रखने के कदमों का समर्थन करेगी.

‘मंत्रिमंडल में एक महत्वपूर्ण मंत्रलय’ संभालने वाले मंत्री ने कहा कि पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री बनने से पहले ही संकेत दे दिया था कि वह मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह के मामले में मुकदमा चलाए जाने का समर्थन करेंगे. मंत्री ने समाचार पत्र से कहा कि पीएमएल-एन सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इस मामले में शीर्ष अदालत का फैसला लागू किया जाये.

इस कानून के तहत गृह सचिव को संविधान के अनुच्छेद 6 और राजद्रोह :दंड: कानून 1973 के तहत संविधान को भंग करने या रद्द करने के मामले में मुशर्रफ के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करानी होगी. नये अटार्नी जनरल मुनीर ए मलिक ने कुछ दिन पहले शरीफ से मुलाकात की थी और मुशर्रफ के खिलाफ अनुच्छेद 6 के तहत मुकदमा चलाने के मामले में सरकार के रुख की जानकारी ली थी.

यह बैठक सुप्रीम कोर्ट में 24 जून को सुनवाई के लिये यह मामला आने पर सरकार के रुख पर फैसला करने के लिये आयोजित की गई थी. कार्यवाहक सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे पूर्व अटार्नी जनरल इरफान कादिर ने एक बयान दाखिल कर कहा था कि अंतरिम प्रशासन की मुशर्रफ के खिलाफ मुकदमा चलाने में कोई रुचि नहीं है. उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा था कि देश की अगली निर्वाचित सरकार को ही इस मामले में फैसला करना चाहिये.

इस मामले की पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया था कि ‘चाहे आसमान ही क्यों न गिर जाये’ वह मुशर्रफ के खिलाफ संविधान का अनुच्छेद 6 लागू करेगा. उल्लेखनीय है कि वर्ष 1999 में एक सैन्य तख्तापलट के तहत मुशर्रफ ने शरीफ को सत्ता से हटा दिया था और खुद उसपर काबिज हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें