संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी की प्रमुख ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सीरिया में सीमापार से सामानों की आपूर्ति भेजने के सवाल पर विचार करे क्योंकि वहां जारी गृह युद्ध से लोगों की परेशानियां बहुत बढ़ गई हैं.
एजेंसी की प्रमुख वलेरिये अमोस ने सीरिया में ‘बढ़ती हिंसा और मानवीय जीवन तथा गरिमा की पूरी तरह से हो रही उपेक्षा की आलोचना की जो पिछले कुछ सप्ताहों में अप्रत्याशित स्तर पर पहुंच गया है.’ गौरतलब है कि राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार ने किसी भी अंतरराष्ट्रीय सीमापार अभियान का कड़ाई से विरोध किया है. राजनयिकों का मानना है कि सुरक्षा परिषद के समर्थन वाले अभियान का रुस भी विरोध कर सकता है ,जो असद का मुख्य सहयोगी है.
अमोस ने कल 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद से कहा कि वे अपने आह्वान को फिर से दुहराती हैं कि हमें सीरिया में तकलीफ ङोल रहे 68 लाख लोगों को मदद देने के लिये हरेक तरीके पर विचार करना चाहिये क्योंकि उन्हें मदद की जरुरत है. अमोस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे परिषद को यह तथ्य बताना है कि यदि हम तुर्की की सीमा से आपूर्ति लाने में सक्षम हो गये तो यह अलेप्पो से केवल 56 किलोमीटर दूर है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘परिषद को मुङो यह बताना है कि सीरिया सरकार इसके खिलाफ है क्योंकि उनका मानना है कि यह वह सीमा है जिसे विद्रोही नियंत्रित करते हैं.’’ हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि वे ‘राजनीतिक बयान’ नहीं दे रही हैं.