बगदाद: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद इराक की दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे जिसका लक्ष्य रणनीतिक रुप से महत्वपूर्ण तेल समृद्ध इराक के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंध को बहाल करना है.
1990 के बाद से इराक की यात्रा पर जाने वाले पहले विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके इराकी समकक्ष होशियार जेबारी ने आगवानी की. वर्ष 2003 के बाद यह पहली उच्च स्तरीय भारतीय यात्रा है.
खुर्शीद ने अपने साथ आए संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा इराक से बहुत अच्छा संबंध था. इसका कोई कारण नहीं है कि उस अच्छे रिश्ते को क्यों न गहरा किया किया जाए, मजबूत किया जाए और हम एक बार फिर उसके घनिष्ठ साङोदार क्यों नहीं हो सकते हैं ?’’
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के साझा एवं समृद्ध इतिहास हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे संबंधों में आज उर्जा सुरक्षा की दृष्टि से हमारी बहुत ही महत्वपूर्ण साङोदारी है. अतएव, हमें उस पर ध्यान देने की जरुरत है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इराक आज हमारे लिए रणनीतिक रुप से महत्वपूर्ण है.’’