डर्बन:दक्षिण अफ्रीका में स्कूल में हुए झगड़े में भारतीय मूल के 16 वर्षीय छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और उसका बड़ा भाई हमले में घायल हो गया. दक्षिण अफ्रीकी मीडिया में सोमवार को प्रकाशित रपट से यह जानकारी मिली.
चैट्सवर्थ उपनगरीय इलाके की एक गली में हुए एक सामूहिक हमले में दर्शन मोडले (16) की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी जबकि उसके बड़े भाई रेवरशीन (18) को घायल कर दिया गया. हमलावरों ने दोनों को चाकू मारा, उनकी पिटाई की और दोनों को मरा समझकर गली में छोड़कर भाग गए.
घायल रेवरशीन अस्पताल में भर्ती है. दर्शन पर दूसरी पर हमला किया गया था. इससे पहले भी स्कूल में एक सहपाठी ने उसे चाकू मारा था. पीड़ित के पिता जैस मोडले ने कहा कि उन्हें लगता है कि विवाद तब शुरू हुआ जब दर्शन के स्कूल के एक लड़के ने उसे अपनी बहन के साथ बात करते देखा.