वाशिंगटन: अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने दावा किया है कि उनकी सरकार ने पिछले साल उस डाटाबेस में 300 से कम लोगों का फोन रिकार्ड खंगाला जिसमें लाखों अमेरिकी फोन रिकार्ड थे.
खुफिया अधिकारियों ने कल अमेरिकी अधिकारियों को दिए गए बयान में कहा कि कार्यक्रम के तहत सूचना के बहुत कम हिस्से की समीक्षा की गई.
वाशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक इस फोन कॉल ब्योरे में फोन नंबर और कॉल की अवधि, फोन करने वाले की पहचान या उसके स्थान की जानकारी शामिल है.