इस्लामाबाद : पाकिस्तान के क्वेटा शहर में महिला विश्वविद्यालय की बस और एक अस्पताल पर हुये भीषण हमले में आज मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई. इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि एक घटना में महिला आत्मघाती बम हमलावर शामिल थी. प्रतिबंधित संगठन लश्करे झांगवी ने कल हुये इस हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा कि उन्होंने यह हमला सुरक्षा बलों द्वारा उनके गुट के खिलाफ मारे गये छापे के जवाब में मारे गये.
उल्लेखनीय है कि सरदार बहादुर खान महिला विश्वविद्यालय पर हुये हमले में मारे गये लोगों में 14 छात्रायें और बोलन चिकित्सा परिसर की चार नर्से शामिल हैं. एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचार चैनल ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा कि महिला विश्वद्यालय पर एक आत्मघाती महिला बम हमलावर ने हमला किया था.
इस बस में 40 छात्रायें और शिक्षक सवार थे और कक्षा खत्म होने के बाद घर जाने की प्रतीक्षा कर रहे थे. इस शक्तिशाली विस्फोट में 22 महिलायें घायल हो गई थी. मुख्य सचिव बाबर याकूब फतह मुहम्मद ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों हमलों में 25 लोग मारे गये हैं और करीब 50 घायल हो गये हैं.