क्वेटा:बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा स्थित एक महिला विश्वविद्यालय परिसर में एक बस में हुए भीषण विस्फोट में 11 महिलाओं की मौत हो गयी.
राजधानी के पुलिस प्रमुख मीर जुबैर मेहमूद ने संवाददाताओं को बताया कि सरदार बहादुर खान वीमेंस यूनिवर्सिटी की महिला शिक्षक और छात्रएं बस में सवार हुईं, उसी दौरान विस्फोट हो गया. विस्फोट के बाद बस में आग लग गयी और बस पूरी तरह जल गयी. घायलों को तत्काल बोलान मेडिकल कॉम्प्लेक्स हॉस्पिटल ले जाया गया. विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि विश्वविद्यालय परिसर के कांच भी टूट कर क्लासरूम में बिखर गये. अब तक किसी ने हमले की जिम्मेवारी नहीं ली है.