लाहौर: लाहौर में भारी बारिश के कारण हुयी विभिन्न घटनाओं में तीन बच्चों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी.
पूर्वी पाकिस्तान के इस शहर में भारी बारिश के कारण पांच इमारतें ध्वस्त हो गयीं. इमारतों के मलबे से दो बच्चों और एक महिला सहित नौ लोगों के शव निकाले गए हैं. मलबे में कुल 23 लोग फंसे हुए थे. बचाव कर्मियों एवं स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में दाखिल कराया है. इस बीच तेज हवाएं चलने के कारण बिजली का एक तार गिर जाने से नौ साल के एक बच्चे की मौत हो गयी.