दमिश्क : सीरिया के प्रधानमंत्री वाएल अल-हलकी जानलेवा हमले में बाल बाल बच गए हैं. सरकारी चैनल ने बताया, ‘‘माजेह में आतंकी विस्फोट का निशाना प्रधानमंत्री का काफिला था. डॉक्टर वाएल अल-हलकी सुरक्षित हैं.’’ ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ का कहना है कि दमिश्क के माजेह जिले में हलकी के काफिले को निशाना बनाकर कार बम विस्फोट किया गया. इसमें उनके सुरक्षा दल का एक जवान मारा गया.
इस संगठन के निदेशक रमी अब्दुल रहमान ने कहा कि हलकी का ड्राइवर और एक सुरक्षाकर्मी इस विस्फोट में गंभीर रुप से घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद एएफपी के एक फोटोग्राफर ने कहा कि विस्फोट में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. हलकी को बीते साल अगस्त में प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था.