शादी की ढेरों प्रथाओं और मान्यताओं के बारे में आपने सुना होगा लेकिन ये वाकई बिल्कुल अलग तरह की मान्यता है, जहां दूल्हा-दुल्हन के टॉयलेट, बाथरूम जाने पर मनाही है.
उत्तरी बॉर्नियो के तिदोंग समूह में दूल्हा-दुल्हन को खासी परेशानी उठानी पड़ती है. हालांकि पूरे समारोह में यही दोनों मुख्य आकर्षण का केंद्र होते हैं लेकिन फिर भी दोनों को इस बेहद चौंकाने वाली मान्यता को मानना ही पड़ता है.
शादी के तीन दिन और तीन रातों तक दूल्हा-दुल्हन के बाथरूम जाने पर सख्त पहरा होता है. इसका मतलब कि न तो वो नहा सकते हैं और न ही वो पेशाब कर सकते हैं.
तिदोंग समुदाय की मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से दोनों का पारिवारिक जीवन सुखद, संपन्न और लंबे समय तक कायम रहता है. हालांकि उनके खाने-पीने पर कोई मनाही नहीं होती है लेकिन जोड़ा खुद ही डर के मारे कम खाता और पीता है.
दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान घर के सदस्य उन पर कड़ी निगरानी रखते हैं. परिवार का कोई न कोई सदस्य हर समय उन पर नजर रखता है.