22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवाज शरीफ ने यूएन महासभा में उठाया कश्मीर मुद्दा, जनमत संग्रह की मांग

न्यूयॉर्कः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है. अपने शुरूआती भाषण में ही नवाज ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग की. उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुद्दा सुलझाना पाकिस्तान की प्राथमिकता है. उन्होंने सचिव स्तर की वार्ता को […]

न्यूयॉर्कः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है. अपने शुरूआती भाषण में ही नवाज ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग की. उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुद्दा सुलझाना पाकिस्तान की प्राथमिकता है. उन्होंने सचिव स्तर की वार्ता को रद्द करने के लिए भारत को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा, बातचीत बंद करके भारत ने एक मौका गंवा दिया.पाकिस्तान अपने पड़ोसी देश से हमेशा अच्छे रिश्ते चाहता है और हमेशा से पाकिस्तान ने बातचीत के लिए पहल की है. पाकिस्तान ने पहले ही इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र महासभा में उठाने के संकेत दिये थे. पाकिस्तानी मीडिया में भी इसे लेकर चर्चा जोरों पर थी.

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दे को यूएन सेक्रेटरी जनरल बन की-मून के सामने भी उठाया. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की तरफ से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी. इसमें बताया कि नवाज शरीफ ने यूएन सेक्रेटरी जनरल से 25 सितंबर को मुलाकात की इस मुलाकात में उन्होंने कश्मीर के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र के एजेंडा में लंबे समय से कश्मीर मुद्दा संघर्ष कर रहा है.

शरीफ ने सेक्रेटरी जनरल से इस मुद्दें पर शांतिपूर्ण ढंग से कदम उठाने को कहा, शरीफ कश्मीर मुद्दे को अपने भाषण के जरिये भी यूएन जनरल एसेंबली के सामने उठाया . पाकिस्तान के विदेश सचिव ने भी कश्मीर मुद्दें पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नवाज शरीफ के पास ऐसा कोई कारण नहीं है जिससे वह कश्मीर मुद्दें को ना उठाये. पाकिस्तान अभी भी भारत से कश्मीर मुद्दे को सुलझाने की उम्मीर रखता है, और यह जनमत संग्रह के जरिये सुलझाया जा सकता है.
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दों को उठा रहा है. यह सिलसिला सालों से चलता आ रहा है और भारत अपने अधिकार के तहत इसका जवाब देता आ रहा है. बहुत कम अवसरों पर ही पाकिस्तान कश्मीर को लेकर चुप रहा है.
भारत का संयुक्त राष्ट्र का स्थायी मिशन इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देता रहा है. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी महासभा के 69वें अधिवेशन को संबोधित करेंगे और पाकिस्तान द्वारा उठाये जाने वाले कश्मीर मुद्दे का जवाब देंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें