नीदरलैंड्स:पूर्वी यूक्रेन के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए मलेशियाई विमान एमएच 17 के संबंध मेंडच सेफ्टी बोर्ड ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें कहा गया है कि मलेशियाई एयरलाइंस का विमान एमएच 17 बीच हवा में विस्फोट के कारण टुकडे टुकडे हो गया था और यह बडी संख्या में उच्च गति वाली वस्तुओं द्वारा लक्षित करके किए गए विध्वंस का हिस्सा हो सकता है.
Advertisement
तेज गति की चीजों से टकराने पर हुआ मलेशियाई विमान हादसा
नीदरलैंड्स:पूर्वी यूक्रेन के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए मलेशियाई विमान एमएच 17 के संबंध मेंडच सेफ्टी बोर्ड ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें कहा गया है कि मलेशियाई एयरलाइंस का विमान एमएच 17 बीच हवा में विस्फोट के कारण टुकडे टुकडे हो गया था और यह बडी संख्या में उच्च गति वाली वस्तुओं द्वारा लक्षित करके […]
पूर्वी यूक्रेन के उपर बीच आसमान में विस्फोट का शिकार हुए मलेशियाई यात्री विमान हादसे में 298 लोगों की जान चली गई थी. रिपोर्ट में पेश किए गए तथ्यों से उन दावों को बल मिलता है कि एम्सटर्डम से कुआलालम्पुर जा रहे बोइंग 777 को एक मिसाइल से निकले तेज छरे ने अपना शिकार बनाया.
रिपोर्ट के अनुसार, इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि एमएच 17 किसी तकनीकी खराबी या चालक दल के सदस्यों की किसी गलती के कारण हादसे का शिकार हुआ. यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने रुस समर्थक अलगाववादियों पर सतह से हवा में मार करने वाली और रुस द्वारा उपलब्ध करायी गयी बीयूके मिसाइल से इस विमान को गिरा डालने का आरोप लगाया था.
लेकिन यूक्रेन में पांच महीने से चले आ रहे विवाद में अपनी सीधी संलिप्तता के पश्चिमी देशों के आरोपों से इंकार करने वाले रुस ने सरकारी बलों को विमान पर हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया था.
मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच 370 के मार्च में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने के बाद एयरलाइंस को एमएच 17 हादसे के रुप में दूसरा सबसे बड़ा झटका लगा था और इससे पूरी दुनिया का ध्यान पूर्वी यूक्रेन में जारी खूनी बगावत की ओर चला गया था.
विमान में सवार अधिकतर नागरिक डच थे. यूरोपीय संघ द्वारा यूक्रेन संघर्ष में भूमिका को लेकर रुस पर नए प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा के एक दिन बाद यह रिपोर्ट आयी है.डच सेफ्टी बोर्ड ने कहा है कि इस हादसे के संबंध में पूर्ण रिपोर्ट 2015 के मध्य से पहले आने की उम्मीद नहीं है. विमान हादसे के तुरंत बाद फोरेंसिक विशेषज्ञ पीडितों के शवों के अवशेष एकत्र करने के लिए घटनास्थल पर गए थे लेकिन इलाके में जारी भारी गोलीबारी के कारण खोजबीन कार्य को रोक दिया गया.
अभी तक एम एच 17 के केवल 193 पीडितों की ही पहचान की जा सकी है. जांचकर्ताओं को उम्मीद है कि शुक्रवार को यूक्रेन सरकार और अलगाववादी विद्रोहियों के बीच संघर्षविराम समझौता होने की सूरत में वे घटनास्थल पर लौटने में सक्षम हो सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement