28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइबेरिया में बरकरार है इबोला का कहर, हजारों लोग और हो सकते हैं शिकार

मानरोविया:पश्चिमी अफ्रीकी देश लाइबेरिया में जानलेवा बीमारी इबोला से मरने वाले लोगों की संख्‍या बढती जा रही है. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍लूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले तीन हफ्तों में इबोला वायरस से संक्रमण के हजारों मामले सामने आने की संभवना है. पश्चिमी देश अमेरिका और ब्रिटेन ने इबोला से ग्रसित लोगों के इलाज […]

मानरोविया:पश्चिमी अफ्रीकी देश लाइबेरिया में जानलेवा बीमारी इबोला से मरने वाले लोगों की संख्‍या बढती जा रही है. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍लूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले तीन हफ्तों में इबोला वायरस से संक्रमण के हजारों मामले सामने आने की संभवना है.

पश्चिमी देश अमेरिका और ब्रिटेन ने इबोला से ग्रसित लोगों के इलाज के लिए आवश्‍यक चिकित्‍सीय और सैन्‍य सामग्री भेजने की बात कही है. इस बीमारी से मरने वालों की संख्‍या 200 से अधिक हो चुकी है. इबोला वायरस से संक्रमित लोगों में अबतक की यह सबसे अधिक संख्‍या है. गिनी, लाइबेरिया, सिएरा लियोन,सेनेगल और नाइजेरिया तक फैल चुकी यह बीमारी आने वाले दिनों में और लोगों की जान ले सकती है.

विश्‍व स्‍वास्‍थय संगठन ने लाइबेरिया में बीमारी की स्थिति बताते हुए कहा कि वहां जब भी नये स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र खोले जाते हैं , कुछ ही देर में लोगों की भीड ईलाज के लिए जमा हो जाती है. इस बात से पता लगाया जा सकता है कि लाइबेरिया में मरीजों की संख्‍या उम्‍मीद से कहीं ज्‍यादा है. डब्‍लूएचओ ने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि इस बीमारी से निबटने के लिए किए गए पारंपरिक उपचार भी उतने कारगर नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें