टोक्यो: जापान दौरे पर गये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी उद्योगपतियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया है. जापानी कारोबारियों को भारत के विकास की पहल में हाथ मिलाने के लिए न्यौता दिया.
मोदी ने कहा कि निराशा का माहौल खत्म हो गया. उन्होंने जापानी कंपनियों को मदद करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के तहत विशेष प्रबंधन दल की स्थापना की घोषणा की. मोदी ने कहा दोनों देश मिलकर 21 वीं सदी का भविष्य तय करेंगे.
नरेंद्र मोदी जापानी उद्योगपतियों के कार्यक्रम में बोल रहे थे.भारत के शीर्ष उद्योगपतियों और जापान के उद्योगपतियों के सम्मेलन में मोदी ने रेलवे में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की नीति को उदार बनाने का जिक्र किया और कहा कि भारत में नियम और कानून बदले जा रहे है जिसका नतीजा निकट भविष्य में दिखेगा.