22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इजराइल ने गाजा पर किया हमला,13 मंजिला इमारत ध्वस्त,12 की मौत

गाजा:रविवार को इजराइल ने गाजा पर हमले किया है. हमले में गाजा की एक 13 मंजिला इमारत पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई है. इसके अलावा विभिन्न हमलों में 12 फलस्तीनी मारे गए है. इजराइल ने गाजा के नागरिकों को चेतावनी जारी की है कि हमास जहां से आतंकी हमले संचालित कर रहे हैं […]

गाजा:रविवार को इजराइल ने गाजा पर हमले किया है. हमले में गाजा की एक 13 मंजिला इमारत पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई है. इसके अलावा विभिन्न हमलों में 12 फलस्तीनी मारे गए है. इजराइल ने गाजा के नागरिकों को चेतावनी जारी की है कि हमास जहां से आतंकी हमले संचालित कर रहे हैं उन जगहों को खाली कर लिया जाए.

हमास और इजराइल दोनों ओर से ही लगातार हमले हो रहे हैं और इनके थमने कहीं कोई आसार भी नहीं नजर आ रहे है. दोनों पक्षों के इस रुख के कारण मिस्र के संघर्ष विराम की कोशिशें असफल होती नजर आ रही है.इजराइली सेना ने हवाई हमले द्वारा गाजा के अल जफर टावर को ध्वस्त कर दिया है इसमें 30 लोगों के घायल होने की खबर है.

इजराइल बड़ी इमारतों पर लगातार हमले कर रहा है. सेना के मुताबिक हमास का कमान सेंटर था और चेतावनी देने के लिए हमले से कुछ पहले सेना ने गैर विस्फोटक रॉकेट भी दागा था.

शनिवार को हमास द्वारा किए गए एक मोर्टार हमले में चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी इस घटना के बाद इजाराइल गाजा पर हमले की अपनी रणनीति में बदलाव किया है.

इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू बच्चे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. राष्ट्रपति ने कहा कि हमले तब तक होते रहेंगे जब तक कि सभी उद्देश्य पूरे नहीं हो जाते.

नेतन्याहू ने कहा कि राकेट छोड़ने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. आठ जुलाई से हो रहे इस युद्ध में 2,100 से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा युके हैं जबकि घायलों की संख्या 10,500 तक पहुंच गई है. जबकि इजराइल की तरफ से 68 लोगों के मरने की खबर है.

इसके अलावा लेबनान की और से भी इजराइल पर दो राकेट दागे गए हैं. सीरिया की ओर से भी इजरायल के अधीन आने वाले गोलन हाइट्स पर पांच राकेट दागे गए है. हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इजराइली सेना के मुताबिक अब तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि इन हमलों के पीछे कौन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें