त्रिपोली: लीबिया के बेनगाजी में झड़प में 31 लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद रविवार को सेना प्रमुख ने इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही 2013 तक सुरक्षाबलों में पूर्व विद्रोहियों को शामिल करने की घोषणा की गयी है.
कल हुयी झड़पों के बाद स्थिति को शांत करने के लिए जनरल नेशनल कांग्रेस (जीएनसी) ने जनरल यूसुफ अल मंगोश के इस्तीफे की घोषणा की. राष्ट्रीय सेना के गठन में देरी के लिए उनकी आलोचना हो रही थी.
जीएनसी उपाध्यक्ष जोमा अतिगा ने यह भी कहा कि भंग सैन्य समूहों के लिए सरकार को योजना पेश करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है.