बीजिंग: चीन में भूकंप से जान और माल का भारी नुकसान हुआ है. दक्षिणपश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में आज 6.5 तीव्रता का भूकंप आने से 367 से अधिक लोग मारे गए और करीब दो हजार लोग घायल हो गए. भूकंप से भारी तबाही हुई है और इलाके में चारों ओर तबाही का भयावह मंजर है.भूकंप बीजिंग के समयानुसार शाम साढे 4 बजे (जीएमटी समयानुसार सुबह साढे 8 बजे) 12 किलोमीटर की गहराई पर आया और इसका केंद्र लोंगटोउशान टाउनशिप में था जो झाओतोंग शहर के लुडियन काउंटी से दक्षिण पश्चिम दिशा में 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
स्थानीय प्रशासन के अनुसार लुडियान काउंटी में 1300 लोग घायल हुए हैं.भूकंप की वजह से 12,000 से अधिक घर गिर गए और 30,000 क्षतिग्रस्त हो गए.काउंटी में परिवहन, बिजली आपूर्ति और दूरसंचार सेवाएं ठप हो गयी हैं.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार भूकंप की वजह से झाओतोंग के कियाओजिया काउंटी और कुजिंग शहर के हुईज काउंटी में भी कम से कम 30 लोग मारे गए.लोंगटोउशान टाउनशिप में बचाव कार्य में स्वयंसेवक के तौर पर शामिल कॉलेज छात्र मा हाओ ने शिन्हुआ से कहा कि उसने मलबों में दबे शव देखे और गिरी इमारतों से 40 से अधिक घायल लोगों को बाहर निकालने में मदद की.लुडियान काउंटी के एक निवासी ने शिन्हुआ से कहा, ‘‘मैंने पांचवीं मंजिल पर स्थित अपने घर में जोरदार झटका महसूस किया और मेरे घर में कुछ छोटी चीजें अलमारी से नीचे गिर गयीं.’’ अधिकतर लोग इमारतों से सडक की तरफ भागे.
उसने कहा कि बिजली की आपूर्ति रुक गयी, दूरसंचार सेवाएं प्रभावित हो गयीं और मोबाइल फोन से लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है.काउंटी की एक दूसरी निवासी मा लिया ने टेलीफोन के माध्यम से शिन्हुआ को बताया कि सडकें ‘‘बमबारी के बाद के युद्धमैदान’’ जैसी दिख रही हैं.
उसने कहा कि भूकंप की वजह से उसके पडोसी की नई दो मंजिला इमारत गिर गयी.मा लिया ने कहा, ‘‘यह बहुत भयानक है. भूकंप के बाद का नजारा दो साल पहले आए एक दूसरे भूकंप से भी बहुत बहुत ज्यादा खराब है. मैंने इससे पहले कभी भूकंप के इतने तेज झटके महसूस नहीं किए थे. मुझे चारों तरफ मलबा ही मलबा दिख रहा है.’’ भूकंप की वजह से बहुत सारी इमारतें, विशेषकर पुरानी और रिहाइशी इमारतें गिर गयीं और बहुतों में दरारें आ गयीं.
लोंगटोउशान टाउनशिप के प्रमुख चेन गुओयोंग ने कहा, ‘‘बहुत सारी इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयीं और हम मृतकों और घायलों से जुडे आंकडे जुटा रहे हैं.’’ उन्होंने साथ ही बचाव अभियान जारी होने की बात कही. भूकंप से पहले आए एक भूस्खलन में टाउनशिप की तरफ जाने वाली सडक क्षतिग्रस्त हो गयी और यातायात बहाल नहीं हुआ है.
झाओतोंग शहर से भूकंप प्रभावित इलाकों के लिए 300 से अधिक पुलिस और दमकलकर्मी रवाना कर दिए गए हैं. युन्नान प्रशासन ने साथ ही 392 बचावकर्मी और 12 खोजी कुत्ते भी भेजे हैं.नागरिक मामलों के प्राधिकारियों ने भूकंप प्रभावित इलाकों में 2,000 तंबू, 3,000 फोल्डिंग बेड, 3,000 रजाइयां और 3,000 कोट भेजे हैं. लुडियान में सात टाउनशिप हैं और इसकी कुल आबादी 2,65,900 है.