27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराक के बाद अब लीबिया में फंसी भारतीय नर्से, भारतीय दूतावास से मांगी मदद

त्रिपोलीः इराक में जारी संकट के बाद अब लीबिया में नयी समस्याएं खड़ी हो रही है. एक तरफ लीबियाई तट पर एक नाव के डूब जाने से 20 से अधिक प्रवासी मारे गए हैं जबकि काफी संख्या में लोग लापता हैं. पानी से 20 से अधिक शवों को बाहर निकाला गया है. इस हादसे में […]

त्रिपोलीः इराक में जारी संकट के बाद अब लीबिया में नयी समस्याएं खड़ी हो रही है. एक तरफ लीबियाई तट पर एक नाव के डूब जाने से 20 से अधिक प्रवासी मारे गए हैं जबकि काफी संख्या में लोग लापता हैं. पानी से 20 से अधिक शवों को बाहर निकाला गया है. इस हादसे में जिंदा बचे लोगों ने बताया कि नौका में करीब 150 लोग सवार थे. जीवत बचे लोगों की खोज के लिए आज भी तलाशी जारी है. दूसरी तरफ लिबिया में हालात बिगड़ने लगे हैं.

लीबिया में भी बड़ी संख्या में भारतीय नर्सें हिंसा प्रभावित इलाके में फंस गई हैं. लीबिया की राजधानी त्रिपोली स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कब्जा करने के लिए हिंसा ने उग्र रूप धारण कर लिया है. भारतीय नर्सों ने मदद और घर वापसी के लिए भारतीय दूतावास से गुहार लगाई है. इस बिगड़े हालात का असर भारतीयन नर्सों के साथ – साथ वहां रह रहे भारतीयों पर भी पड़ रहा है लोग वतन वापसी की तैयारी कर रहे हैं.

त्रिपोली में जारी संघर्ष में हवाई अड्डे के आसपास रॉकेट और गोले बरसने के कारण भारतीय नागरिकों में डर है. त्रिपोली के दो अस्पतालों में काम कर रही 430 नर्सों में से केवल 88 ने ही भारतीय दूतावास से मदद मांगी है. जबकि कई नर्से वापसी की तैयारी में लग गयी है. गौरतलब है कि पिछले दो सप्ताह से लीबिया में सरकारी सेना और इस्लामिक आतंकियों के बीच घमासान चल रहा है. इस संघर्ष के कारण राजधानी त्रिपोली और बेनगाजी में अफरा-तफरी मची हुई है. इस संघर्ष में जिनकी मौत हुई है उनसे से ज्यादातर लोग आम नागरिक है. कुछ महीनों पहले इराक में भी इसी तरह के हालात के कारण कई भारतीय नर्स और भारतीय कामगारों को वापस आना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें