काठमांडो : भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज नेपाल की राजधानी काठमांडो स्थित प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन किये. तीन दिवसीय यात्रा पर नेपाल पहुंची स्वराज का मंदिर में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वरिष्ठ पुजारी ने इस दौरान उनका पुष्पमालाओं से स्वागत किया और करीब 100 बच्चों ने वैदिक मंत्रोच्चार किया. सुषमा स्वराज मंदिर की परिक्रमा की और प्रार्थना की.
स्वराज के साथ विदेश सचिव सुजाता सिंह, नेपाल में भारत के राजदूत रणजीत राय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे. बागमती नदी के तट पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर विश्व के प्रमुख हिंदू मंदिरों में से एक है. यह मंदिर यूनेस्को के विश्व धरोहल स्थलों की सूची में शामिल है.