दुबई:इस साल के पहले ही छह महीनों में यू.ए.ई ( संयुक्त अरब अमीरात) में 37 भारतीय नागरिकों की खुदकुशी का मामला सामने आया है. यह जानकारी भारत के दुबई स्थित दूतावास के आंकड़ों में दी गई है.खुदकुशी के ये मामले दुबई और उत्तरी अमीरात शारजाह, अजमान, फुजैराह, उम्म अल-कुवैन और रास अल-खमाह से संबंधित हैं. इसके अलावा अबू धाबी को मिलाकर यू.ए.ई. है जहां करीब भीस लाख प्रवासी भारतीय हैं. हर साल इन देशों में भरतीय नागरिक रोजगार की तलाश में जाते हैं और उन्हें वहां कई कारणों से समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
2007 से लेकर अब तक कम से कम 700 भारतीयों को आत्महत्या का मामला सामने आया है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आत्महत्या के प्रमुख कारण क्या हैं.लेकिन इसमें वित्तीय बोझ या कर्ज जैसे कारण हो सकते हैं. सहायता कर्मियों के मुताबिक गैर कानूनी महाजनों की ओर से बनाया जाने वाला दबाव और सामाजिक अपमान का डर आत्महत्या करने के कारणों में प्रमुख होता है. मलयालम फिल्म निर्माता संतोष कुमार और उनकी पत्नी ने इसी सप्ताह आपन् दुबई स्थित आवास में आत्महत्या की. आत्महत्या से पहले उन्होने अपनी नौ साल की बेटी की हत्या कर दी. इस घटना से एक बार फिर प्रवासी भारतीयों की खुदकुशी का मामला सुर्खियों में आया है.