कुआलालांपुर-कीव : कल रुस समर्थक विद्रोहियों ने जिस मलेशियाई विमान को मिसाइल द्वारा गिराया था, उस विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है. कल हुए इस हादसे में विमान मेंं सवार सभी 298 लोग मारे गये थे. मृतकों में दुनिया भर में प्रसिद्ध 100 एड्स शोधकर्ता और कार्यकर्ता शामिल हैं.
रुसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने कहा कि रुस समर्थक विद्रोहियों ने मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान एमएच17 के मलबे से ब्लैक बॉक्स मिलने का दावा किया है और कहा है कि वह इन्हें जांच के लिए मॉस्को भेजने पर विचार कर रहे हैं.
यूक्रे नी सरकार और देश के पूर्वी हिस्से में सक्रिय रुस समर्थक विद्रोहियों ने विमान को कथित तौर पर मार गिराये जाने के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है.मलेशिया के एक विमान को यूक्रेन के हवाई क्षेत्र में मार गिराये जाने से नाराज आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने आज कहा कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि अपराध है. साथ ही, उन्होंने इस हादसे पर गंभीर रुप से असंतोषजनक जवाब देने को लेकर रुस की आलोचना की.
इस विमान में सवार सभी 298 लोग मारे गए जिनमें 28 आस्ट्रेलियाई नागरिक भी शामिल हैं. मलेशियाई एयरलाइनर एमएच 17 को विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी यूक्रेन में कल सतह से हवा में दागी जाने वाली मिसाइल ने कथित तौर पर मार गिराया था.
एबॉट ने संसद में कहा, मैडम स्पीकर जो वस्तुस्थिति है, उसे देखते हुए यह अपराध की तुलना में हादसा कम ही लगता है. उन्होंने कहा, और यदि ऐसा है तो इसे अंजाम देने वालों को अवश्य ही न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए. एबॉट ने कहा कि विदेश मंत्री जूली बिशप आस्ट्रेलिया में नियुक्त रुस के राजदूत व्लादिमीर मोरोजोव से मिली हैं क्योंकि ऐसा लगता है कि रुस समर्थित विद्रोही पूर्वी यूक्रेन के हवाई क्षेत्र में इस वाणिज्यिक विमान को मार गिराने के लिए जिम्मेदार हैं.