ह्यूस्टन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऑस्टिन में एक प्रसिद्ध बार्बिक्यू में माफी मांगते हुए लाइन तोड दी, ताकि वह आधिकारिक यात्र पर खाना ले जाने के लिए ऑर्डर दे सकें. उन्होंने उन लोगों के लिए भी भुगतान किया जिनसे वह लाइन तोडकर आगे निकले थे. इस बार्बिक्यू में कोई भी लाइन नहीं तोडता.
ओबामा कल डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए धन जुटाने के वास्ते अभियान भाषण के बाद फ्रैंकलिन बार्बिक्यू पर रुके और तुरंत लाइन में आगे पहुंच गए. इस दस साल पुराने बार्बिक्यू के मालिक आरोन फ्रैंकलिन ने कहा कि उनके रेस्तरां में किसी को भी लाइन तोडने की अनुमति नहीं है, लेकिन राष्ट्रपति के लिए उन्होंने इसे अपवाद के रुप में रखा. फ्रैंकलिन और उसकी बेटी ने राष्ट्रपति के साथ फोटो खिंचवाई.ओबामा ने लाइन तोडने के लिए अपने से आगे खडे दो लोगों से माफी मांगते हुए उनके लिए खाना खरीदने की पेशकश की. उन्होंने एयरफोर्स वन में अपने साथ खाना ले जाने के लिए बडा ऑर्डर दिया. समूचे ऑर्डर पर 300 डॉलर का खर्च आया.राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं असल में बुरा महसूस कर रहा हूं..मैंने लाइन तोड दी.’’ उन्होंने काउंटर के पीछे मौजूद कर्मियों से कहा, ‘‘क्योंकि ये लोग मुझसे आगे थे, इसलिए मैं उनके लिए खरीद रहा हूं.’’