28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्राइल ने गाजा पर बरसाये बम

यरुशलम : इस्राइली जेट विमानों ने आज हमास शासित गाजा में 50 से अधिक स्थानों को निशाना बनाया जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए, वहीं सेना ने 40,000 रिजर्व सैनिकों को एक मजबूत जमीनी कार्रवाई के लिए लामबंद किया है. साथ ही, फलस्तीनी चरमपंथी समूह को अपने रॉकेट हमलों को लेकर भारी कीमत […]

यरुशलम : इस्राइली जेट विमानों ने आज हमास शासित गाजा में 50 से अधिक स्थानों को निशाना बनाया जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए, वहीं सेना ने 40,000 रिजर्व सैनिकों को एक मजबूत जमीनी कार्रवाई के लिए लामबंद किया है. साथ ही, फलस्तीनी चरमपंथी समूह को अपने रॉकेट हमलों को लेकर भारी कीमत अदा करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिंसा बढने के बीच आज इस्राइली रक्षा बलों को पूरी तरह से तैयार रहने का आदेश दिया और गाजा में एक ‘मजबूत’ जमीनी कार्रवाई शुरु करने का फैसला किया. इस्राइल के रक्षा बलों के प्रमुख चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल बेन्नी गांत्ज ने पश्चिम तट से अनिवार्य भर्ती वाले बलों की जगह 40,000 रिजर्व बलों को भेजने का अनुरोध किया है.

यरुशलम पोस्ट की खबर के मुताबिक हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय ने इन खबरों की पुष्टि नहीं की गयी कि सुरक्षा कैबिनेट ने इस अनुरोध को मंजूरी दी है जो ‘ऑपरेशन प्रोटेक्टीव एज’ शुरु किए जाने के घंटों बाद किया गया. यह अभियान गाजा पट्टी से रॉकेट दागे जाने को बंद करने की कोशिश के तहत शुरु किया गया है. नेतन्याहू ने तेल अवीव में एक उच्च स्तरीय चर्चा में कहा, ‘‘हमास ने स्थिति को तूल देने का विकल्प चुना और इसे ऐसा करने के लिए एक भारी कीमत चुकानी होगी.’’

नेतन्याहू ने बैठक के दौरान कहा, ‘‘हमास ने स्थिति को तूल देने का विकल्प चुना और उसे ऐसा करने को लेकर भारी कीमत चुकानी होगी.’’ उन्होंने कहा कि हमास के खिलाफ आर पार की लडाई लडने का वक्त आ गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘बैठक के अंत में प्रधानमंत्री का निर्देश गाजा में एक गहन, लंबे, सतत और मजबूत अभियान के लिए तैयार रहने का आया.’’ प्रधानमंत्री ने सेना को तैयार रहने का भी निर्देश दिया। एक जमीनी कार्रवाई की योजना है.

‘ऑपरेशन प्रोटेक्टीव एज’ के तहत गाजा पट्टी में हमास के 100 ठिकानों को निशाना बनाते देखा गया. इससे पहले हाल के हफ्तों में दक्षिणी इस्राइल में 250 से अधिक रॉकेट दागे गए थे. फलीस्तनी चिकित्साकर्मियों ने बताया कि गाजा शहर में कार पर हुए हवाई हमले में आज चार लोग मारे गए. इससे पहले मध्य गाजा में हुए एक हवाई हमले में एक फलस्तीनी मारा गया. एक अन्य घटना में एक मिसाइल दक्षिणी शहर खान युनिस में एक मकान पर गिरा जिसमें सात लोग मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए.

फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने गाजा के खिलाफ सभी सैन्य कार्रवाई पर फौरन रोक लगाने की मांग की. इस बीच, गाजा सिटी से प्राप्त एएफपी की एक खबर के मुताबिक हमास ने आज कहा कि इस मकान पर हुए घातक हमले को लेकर अब सभी इस्रालियों को निशाना बनाया जाएगा. हमास के प्रवक्ता समी अबू जुहरी ने एक बयान में कहा, ‘‘बच्चों का..खान युनिस नरसंहार..एक वीभत्स युद्ध अपराध है और इसके प्रतिरोध में सभी इस्रालियों को निशाना बनाना अब न्यायोचित होगा. मारे गए लोगों में दो किशोर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें