रोम : इटली के तट पर एक और पोत हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में 80 प्रवासियों के डूबने की आशंका जताई जा रही है. गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले क्षमता से अधिक लोगों को लेकर जा रही एक नौका के क्षतिग्रस्त होने से करीब दर्जन भर लोग मारे गए थे.
इटली के आंतरिक मंत्री एंजेलो अल्फानो ने सीनेट को बताया कि मौत के उन सौदागरों के हाथों पीडितों का दुखदायी अंत हुआ जो अमानवीय स्थितियों में लोगों को सफर पर ले जाकर उनसे पैसे बनाते हैं. इस हादसे में जीवित बचे 27 लोगों के एक समूह ने यूएन शरणार्थी एजेंसी को बताया कि करीब 75 लोग नौका में थे जो लापता हैं.