सोल : उत्तर कोरिया ने आज पुष्टि की कि उसने हाल ही में मिसाइल का दूसरा परीक्षण किया है. दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि संक्षिप्त दूरी की करीब 500 किमी मारक क्षमता वाली दो स्कड मिसाइलों का कल परीक्षण किया गया.
उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए ने मिसाइल के प्रकार के बारे में स्पष्ट नहीं बताया. उसने सिर्फ कहा कि यह रॉकेट और सटीक निर्देशित मिसाइलें थीं. कुछ दिन पहले एजेंसी ने एक नई मिसाइल के परीक्षण का जिक्र करते हुए इसे उत्तर कोरिया की सैन्य क्षमता में मील का एक पत्थर बताया था.
प्योंगयांग अपने बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता को लेकर बढाचढा कर दावा करता रहा है और विशेषज्ञों की राय इस बारे में अलग अलग रही है कि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के बीच वह अपनी प्रक्षेपास्त्र प्रणालियां कैसे विकसित कर रहा है. उत्तर कोरिया अपनी मिसाइलों का नियमित परीक्षण करता रहा है. परीक्षणों का कारण कभी तो प्रौद्योगिकी आधारित होता है लेकिन अक्सर वह किसी घटनाक्रम पर अपनी नाखुशी जाहिर करने के लिए भी ऐसे परीक्षण करता है.
हालिया परीक्षण ऐसे समय पर हुए हैं जब चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क गेउन हाये से बातचीत करने के लिए सोल जाने वाले हैं. चीन उत्तर कोरिया का एकमात्र सबसे बडा सहयोगी है.