कानो (नाइजीरिया) : उत्तरी नाइजीरिया के कदुना राज्य में दो गांवों में अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर 38 लोगों को मार डाला. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे.
स्थानीय सरकार के प्रमुख इमैनुएल अदामु दानजारिया ने बताया कि सोमवार की शाम को दक्षिणी कदुना के दूरस्थ गांवों फदाना कारशी और नान्दू में हमला किया गया. उन्होंने बताया कारशी में 21 लोग मारे गए और नान्दू में 17 लोग मारे गए. हम पता लगा रहे हैं कि हमलावर कौन थे. कदुना के गवर्नर मुख्तार येरो के प्रवक्ता अहमद मैयाकी ने हमले की और मृतकों की संख्या की पुष्टि की लेकिन इस बारे में चर्चा करने से मना कर दिया कि हमले के पीछे कौन सा गुट जिम्मेदार हो सकता है.