28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराक मुद्दा:कांग्रेस सदस्य मिलेंगे ओबामा से

वॉशिंगटन : अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य इराक में लगातार बिगडते सुरक्षा हालात पर चर्चा करने के लिए बुधवार को राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे.डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन अधिकारियों ने बताया कि चार शीर्ष सांसद सदन के स्पीकर जॉन बोएनर, सदन में डेमोक्रेटिक नेता नैन्सी पेलोसी, सीनेट में बहुसंख्यक (मेजॉरिटी) नेता हैरी रीड और रिपब्लिकन नेता […]

वॉशिंगटन : अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य इराक में लगातार बिगडते सुरक्षा हालात पर चर्चा करने के लिए बुधवार को राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे.डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन अधिकारियों ने बताया कि चार शीर्ष सांसद सदन के स्पीकर जॉन बोएनर, सदन में डेमोक्रेटिक नेता नैन्सी पेलोसी, सीनेट में बहुसंख्यक (मेजॉरिटी) नेता हैरी रीड और रिपब्लिकन नेता सीनेटर मिच मैक्कोनेल स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे.

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कल बताया कि यह मुलाकात इराक में हालात सहित विदेश नीति के मुद्दे पर कांग्रेस के नेतृत्व के साथ जारी (ओबामा के) विचारविमर्श का हिस्सा है.समझा जाता है कि ओबामा और कांग्रेस के नेता इस बात पर चर्चा करेंगे कि अमेरिका को इराक के घटनाक्रम पर कैसी प्रतिक्रिया देनी चाहिए. मैक्कोलेन के एक सहायक ने बताया कि मैक्कोलेन ने राष्ट्रपति से कहा है कि वह एक रणनीति और योजना बनाएं.

लगता नहीं कि ओबामा इराक पर हवाई हमले की मंजूरी देंगे

अमेरिकी अधिकारियों ने आज यहां कहा कि ऐसा नहीं लगता कि इराक में हो रहे घटनाक्रम के मद्देनजर राष्ट्रपति बराक ओबामा उस पर हवाई हमले की अनुमति देंगे. अधिकारियों ने कहा कि ओबामा ने न तो हवाई हमलों के बारे में अंतिम निर्णय किया है और न ही इसकी संभावना को खारिज किया है, खास कर तब जब कोई मजबूत लक्ष्य उपलब्ध हो.

बहरहाल, अधिकारियों ने कहा कि ओबामा प्रशासन की इराक में स्थिति पर समुचित प्रतिक्रिया देने के बारे में जारी चर्चा हमलों पर केंद्रित नहीं है. राष्ट्रपति की योजना इस मामले में आज व्हाइट हाउस में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को अवगत कराने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें