संयुक्त राष्ट्र : भारतीय वैज्ञानिक रसिक रवीन्द्र को सर्वसम्मति से महासागरों और समुद के कानून पर केंद्रित, संयुक्त राष्ट्र के एक निकाय का सदस्य निर्वाचित किया गया है.रवीन्द्र ‘‘कमीशन ऑन द लिमिट्स ऑफ कॅन्टीनेन्टल शेल्फ’ (सीएलसीएस) के सदस्य पद के लिए भारत के उम्मीदवार थे. उन्हें कल समुद्र के कानून पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के सदस्यों की 24 वीं बैठक में निर्वाचित किया गया.
उन्हें बैठक में मौजूद सभी 111 सदस्यों का समर्थन और मत मिले. सीएलसीएस में उनका कार्यकाल 15 जून 2017 तक होगा. चुनाव में रवीन्द्र के 7 प्रतिस्पर्धी थे। इस साल फरवरी में भारतीय वैज्ञानिक राजन शिवरामकृष्णन ने सीएलसीएस से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद रिक्त पद को भरने के लिए चुनाव हुआ.रवीन्द्र भारत के योग्य वैज्ञानिकों में से एक हैं और भूविज्ञान में उन्हें व्यापक अनुभव है.
उन्होंने वर्ष 2006 से 2012 तक ‘नेशनल सेंटर फॉर अंटार्कटिक एंड ओशन रिसर्च’ :एनसीएओआर: के निदेशक के पद पर काम किया और 1971 से 2005 तक वह जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के साथ पेशेवर भूविज्ञानी के तौर पर जुडे रहे. कई पुरस्कारों से सम्मानित रवीन्द्र को वर्ष 2013 में ‘पोलर साइंसेज एंड क्रायोस्फेयर’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार तथा 1990 में राष्ट्रीय खनिज पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.