वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मिस्र के नए राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी को फोन कर मुबारकबाद दी है. यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है. व्हाइट हाउस की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि ओबामा ने अमेरिका और मिस्र के साझा हितों को आगे बढाने के लिए साथ काम करने की प्रतिबद्धता भी जताई.
व्हाइट हाउस ने कहा कि ओबामा ने मिस्र के लोगों की राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक आकांक्षाओं के लिए अपना समर्थन जारी रखने और उनके सार्वभौमिक अधिकारों का सम्मान करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता दोहराई.
व्हाइट हाउस ने कहा, सीसी ने फोन करने के लिए प्रशंसा की और नई सरकार को अमेरिका के समर्थन का स्वागत किया. व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों नेताओं ने अमेरिका और मिस्र के बीच सामरिक साझेदारी पर अपनी प्रतिबद्धता जताई और आने वाले वक्त में संपर्क में बने रहने पर भी सहमति जताई.
इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान तहरीर चौक पर एक महिला के साथ यौन उत्पीडन की घटना की निंदा की है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन सकी ने रोज की प्रेस वार्ता में कहा, हमने यह दिल दहलाने वाली वीडियो देखी है और हम भी उतने ही क्षुब्ध और चकित हैं जितने मिस्र के लोग हैं.
मिस्र की महिलाओं के साथ यौन उत्पीडन के बढते मामले सिर्फ मिस्र के लोगों के लिए चिंता का विषय नहीं हैं बल्कि अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए भी हैं. उन्होंने कहा, यौन उत्पीडन पर राष्ट्रपति सीसी के आज दिए संदेश को हमने देखा है, लेकिन हम अनुरोध करते हैं कि सरकार यौन हिंसा पर किए वायदे पूरा करने की दिशा में काम करे और उत्पीडकों को सजा दिलाने के लिए नए कानून को लागू करे.
साकी ने कहा, हम अपील करते हैं कि मिस्र में यौन हिंसा को खत्म करने के लिए सारे गंभीर प्रयास किए जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि महिलाओं के खिलाफ हमले करने वालों को छूट न मिले.