बगदाद : उत्तरी बगदाद में दो कुर्दिश राजनीतिक दलों के कार्यालयों के बाहर ट्रक में रखे बमों में विस्फोट से 15 लोगों की मौत हो गई. तुज खोरमातो शहर के मेयर ने कहा कि हमला आज दोपहर में हुआ.
शलाल अब्दुल ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदा ट्रक ‘पैट्रिओटिक यूनियन आफ कुर्दिस्तान’ और पास के ‘कुर्दिस्तान कम्युनिस्ट पार्टी’ के कार्यालयों से पहले के जांच नाके पर चढा दिया. उन्होंने कहा कि इस विस्फोट के बाद मौके पर लोगों के पहुंचने पर एक अन्य ट्रक में रखी विस्फोटक सामग्री में संभवत: रिमोट कंट्रोल की मदद से विस्फोट किया गया. दो दिन में कुर्दिश कार्यालयों पर यह दूसरा बम हमला है.