मॉस्को:रूस के पश्चिमोत्तर इलाके में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 16 लोगों की मौत हो गयी. एमआइ-8 हेलीकॉप्टर में 19 लोग सवार थे. इनमें 14 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य थे. यह हेलीकॉप्टर मुरमांस्क इलाके में शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
पुलिस ने बताया, ‘हेलीकॉप्टर झील में गिरा. इसमें दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है. शेष लोग लापता हैं. आपात सेवा के अधिकारी इन लोगों की तलाश कर रहे हैं. जांच अधिकारियों का मानना है कि हेलीकॉप्टर में खराबी और खराब मौसम इस हादसे की वजह हो सकते हैं.