कुआलालंपुर: मलयेशिया पुलिस ने गैंगरेप के एक मामले में 13 पुरुषों को हिरासत में लिया है और कम से कम 23 लोगों की तलाश की जा रही है. इन 38 लोगों पर 15 साल की एक लड़की से गैंगरेप का आरोप है.
शुक्रवार को मलयेशियाई टीवी ऐस्ट्रो अवनी और द स्टार डेली अखबार ने खबर दी कि 38 लोगों द्वारा रेप करने की यह घटना उत्तरी राज्य केलांतन में 20 मई को हुई, जब लड़की अपनी एक सहेली से मिलने गयी थी. इन दोनों को एक झोपड़ी में ले जाया गया जहां उसके साथ लोगों ने बारी-बारी से रेप किया.
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसकी 17 वर्षीय सहेली के साथ भी रेप हुआ या नहीं. हालांकि, पुलिस या अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी इस घटना पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. मीडिया ने जिला पुलिस प्रमुख अजहम ओथाम के हवाले से कहा है कि इस घटना में 38 लोग शामिल थे. हिरासत में लिये गये ज्यादातर लोग नशे में थे. इन लोगों में एक व्यक्ति के साथ उसके दो बेटे भी हैं.