28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण पश्चिम चीन में 6.1 तीव्रता का भूकंप, 43 घायल

बीजिंग : चीन के दक्षिण पश्चिम युन्नान प्रांत के एक काउंटी में आए 6.1 तीव्रता के भूकंप से कम से कम 43 लोग घायल हो गए जबकि 35,000 अन्य लोगों को वहां से बाहर निकाला गया. कल दिहोंग के स्वायत्त प्रांत दाई-जिंगपो के अंतर्गत आने वाले यिंगजियांग काउंटी में भूकंप आया था. दिहोंग प्रांत के […]

बीजिंग : चीन के दक्षिण पश्चिम युन्नान प्रांत के एक काउंटी में आए 6.1 तीव्रता के भूकंप से कम से कम 43 लोग घायल हो गए जबकि 35,000 अन्य लोगों को वहां से बाहर निकाला गया. कल दिहोंग के स्वायत्त प्रांत दाई-जिंगपो के अंतर्गत आने वाले यिंगजियांग काउंटी में भूकंप आया था. दिहोंग प्रांत के कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख वांग जुनकियांग ने बताया कि भूकंप के कारण 15 शहरों के करीब 150,000 निवासी प्रभावित हुए और 35,000 लोगों को वहां से अन्यत्र ले जाया गया. सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, इस बीच 3,390 मकान ढह गए और 18,000 से अधिक घरों को जबर्दस्त नुकसान पहुंचा.

वांग ने कहा कि हालांकि पिछले सप्ताह आए भूकंप के मुकाबले इस बार के भूकंप की तीव्रता काफी अधिक थी, लेकिन इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. स्थानीय प्रशासन ने भूकंप और उसके बाद आने वाली आपदा की चेतावनी जारी की थी और क्षतिग्रस्त इमारतों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था. युन्नान प्रशासन ने ग्रेड 2 आपातकालीन प्रक्रिया शुरु की है. इसके अलावा उन्होंने सर्वेक्षण, जांच और आपदा मूल्यांकन के लिए 50 से अधिक लोगों के एक दल को भेजा है. बचाव कार्य में 3,500 सैनिक, अर्धसैनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें