28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी

न्यूयार्क: वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर टावर में हाल ही में अवैध प्रवेश की कुछ घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था परिवर्तित करते हुए और अधिक कड़ी कर दी गयी है. न्यूयार्क और न्यूजर्सी के पोर्ट अथॉरिटी ने कल घोषणा की कि क्षेत्र के हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी मुहैया कराने वाली कंपनी अब ट्रेड सेंटर […]

न्यूयार्क: वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर टावर में हाल ही में अवैध प्रवेश की कुछ घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था परिवर्तित करते हुए और अधिक कड़ी कर दी गयी है. न्यूयार्क और न्यूजर्सी के पोर्ट अथॉरिटी ने कल घोषणा की कि क्षेत्र के हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी मुहैया कराने वाली कंपनी अब ट्रेड सेंटर की सुरक्षा का दायित्व भी देखेगी. नये काम के लिए एलाइड बार्टन के अनुबंध में लगभग छह करोड़ अमेरिकी डॉलर का इजाफा किया गया है.

पिछली बार पैराशूट से तीन व्यक्तियों ने 1 वर्ल्ड ट्रेड सेन्टर की छत से छलांग लगाई थी. मार्च में न्यूजर्सी का एक किशोर 540 मीटर उंचे टावर के शिखर पर चढ़ गया था. समिट सिक्योरिटी सर्विस कंपनी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में सुरक्षा मुहैया कराती थी. वह पोर्ट अथॉरिटी के अन्य प्रतिष्ठानों को सुरक्षा प्रदान करती रहेगी. पिछले साल हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए एलाइड बार्टन के साथ अनुबंध किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें