कानो (नाईजीरिया): पूर्वोत्तर नाइजीरिया में सेना के एक अड्डे और पुलिस थाने पर बोको हराम के एक संदिग्ध हमले में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई है.एक सुरक्षा सूत्र ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि सोमवार को योबे प्रांत के बुनी यादी में शाम आठ बजे हुए हमले में 18 सैनिक और 15 पुलिसकर्मी मारे गए.सूत्र ने कहा, ‘‘सेना की वर्दी पहने आतंकवादी वैनों में आये सेना की बैरकों में चले गए.
उन्हें सैनिक समझकर सैनिकों ने प्रवेशद्वार खोल दिये. उन्होंने उसके बाद हमला शुरु कर दिया.’’ कई प्रत्यक्षदर्शियों ने कल बताया कि आतंकवादियों ने स्थानीय पुलिस थाने पर हमला करने से पहले हमला जांच चौकी की सुरक्षा में तैनात सैनिकों पर गोलीबारी की. इसके बाद स्थानीय सरकार के एक नेता के मकान और कई सरकारी इमारतों को आग लगायी गई. इसके बाद आतंकवादियों ने एक खाली प्राथमिक विद्यालय को निशाना बनाया.