इस्लामाबाद : सरकार के निमंत्रण पर भारत आये पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कल स्वदेश रवान हो गये थे. आज नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दोनों देशों के संबंधों में एक नये युग की शुरुआत हो चुकी है.
अजीज ने कहा कि मात्र एक दिन पुरानी भारत सरकार ने इतने मसलों पर चर्चा की, जितने की हमने उम्मीद नहीं की थी. उन्होंने जानकारी दी कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर सहित व्यापार के मुद्दों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि पाक सरकार आतंकवाद के खिलाफ जंग के लिए प्रतिबद्ध है. सरताज अजीज ने कहा कि हमारे पीएम का यह भारत दौरा उम्मीद से कहीं बेहतर था.