22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाइजीरियाई गांव पर बोको हराम का हमला,24 की हत्या

कानो : बोको हराम के बंदूकधारियों ने पूर्वोत्तर नाइजीरिया के एक गांव पर हमला बोलकर कम से कम 24 लोगों की हत्या कर दी. पूर्वोत्तर नाइजीरिया में इस्लामी चरमपंथियों ने हाल के कुछ महीनों में घातक हमले तेज कर दिए हैं. कल सूर्योदय के बाद मोटरसाइकिल पर सवार बंदूकधारियों ने बोरनो राज्य के कामूया गांव […]

कानो : बोको हराम के बंदूकधारियों ने पूर्वोत्तर नाइजीरिया के एक गांव पर हमला बोलकर कम से कम 24 लोगों की हत्या कर दी. पूर्वोत्तर नाइजीरिया में इस्लामी चरमपंथियों ने हाल के कुछ महीनों में घातक हमले तेज कर दिए हैं.

कल सूर्योदय के बाद मोटरसाइकिल पर सवार बंदूकधारियों ने बोरनो राज्य के कामूया गांव पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने साप्ताहिक बाजार जाते स्थानीय नागरिकों पर गोलियां चला दीं. ये हमले दर्शाते हैं कि पिछले माह 200 से ज्यादा स्कूली छात्रओं का अपहरण करके दुनिया की नजरों में आने वाला बोको हराम अपनी मर्जी से प्रत्यक्ष रुप से हमले कर सकता है. इसके साथ ही ये हमले सुरक्षा पर नाइजीरियाई सेना की कमजोर पकड भी दर्शाते हैं.

पिछले साल मई से बोरनो और दो पडोसी पूर्वोत्तर राज्यों में आपातकाल की स्थिति पैदा बनी हुई है. स्थानीय निवासी बाला मशेलिया ने एएफपी को बताया, ‘‘वे मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए और उन्होंने गांव के अंदर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया. उन्होंने लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की. इन लोगों में अधिकतर पडोसी गांवों के वे व्यापारी थे, जो बाजार में आए थे.’’ ‘‘उन्होंने 24 लोगों को मार दिया और फिर चले गए. हमें पक्का यकीन है कि हमलावर बोको हराम के ही लोग थे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें