प्रिटोरिया : निवर्तमान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने राष्ट्रपति जैकब जुमा को आश्वासन दिया है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध तथा रणनीतिक भागीदारी जारी रहेगी. जुमा के लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति बनने पर कल यहां यूनियन बिल्डिंग्स में उनके शपथग्रहण समारोह में शर्मा विशेष आमंत्रित सदस्य के रुप में शामिल हुए.
सारे दिन चले कार्यक्रमों के बाद शर्मा ने राष्ट्रपति जुमा से मुलाकात की और अपनी कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से उन्हें बधाई संदेश दिया. भारतीय उच्चायोग की ओर से जारी बयान के अनुसार इस मौके पर जुमा ने कहा कि भारत की मौजूदगी के बिना समारोह पूरे नहीं होंगे.
शर्मा ने कहा कि जुमा के नेतृत्व वाली अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस और भारत की कांग्रेस पार्टी के बीच विशेष संबंध हमेशा जारी रहेंगे. उन्होंने जुमा को यह आश्वासन भी दिया कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक भागीदारी जारी रहेगी चाहे भारत में किसी भी पार्टी की सरकार हो.
शर्मा 20 साल पहले दिवंगत शांति नायक नेल्सन मंडेला के पहली बार लोकतांत्रिक रुप से दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उनके शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे. मंडेला 27 साल तक राजनीतिक बंदी रहने के बाद राष्ट्रपति बने थे.